![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiamyDX88PAxEbLpQ1-uRLwjYZdVxSlozPVFmh5MZ-Nqnjz-W9E7uU0JMgcjotqGYSM90NfwsszKjU-y0HbaCw8YnHPTOaywQ5Kr-ARLi0azlCfcR-lF3l3Oiwzwn0INI1tYY7Fr90YnQYP/s1600/55.png)
इतना लिख कर भी रामू रुके नहीं। उन्होंने और भी ट्वीट्स करते हुए महिला दिवस को पुरुषों का दिन बताया। उन्होंने यह भी लिखा- महिलाओं को कम से कम आज के दिन झुंझलाना और चीखना नहीं चाहिए। वह पुरुषों को थोड़ी आजादी दें। उन्होंने तर्क दिया कि पुरुष महिलाओं को उस हद तक सेलिब्रेट करते हैं जितना महिलाएं भी महिलाओं को नहीं करती।
एक ट्वीट में निर्देशक ने पूछा कि कोई पुरुष दिवस क्यों नहीं मनाया जाता? वर्मा ने बुधवार को ट्वीट किया, “क्या इसलिए कोई पुरुष दिवस नहीं मनाया जाता, क्योंकि साल के सभी दिन पुरुषों से संबंधित होते हैं और महिलाओं के लिए बस एक दिन छोड़ दिया गया है? वर्मा ने कहा कि पुरुष दिवस पर महिलाओं को पुरुषों को कुछ आजादी देनी चाहिए। वर्मा फिलहाल अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘सरकार-3’ की रिलीज की तैयारियों में व्यस्त हैं।