![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgetX3ZjNZbUqCQbQCYJd3P_N_-ZVUpkEzItydmcSLnJJQLZd3xS4FJDe2JOKdQJJ74NVl8PXrmloIyWDkhvTIBJxS63VILT2cEjlqE_9BEbmlzgyDRMLmmBZ2wgC5VEFCrUplxc87CfwE/s1600/1.png)
राहुल ने कहा कि रिलीज के पहले फिल्म को कर में छूट मिलना अविश्वसनीय है. इसके लिए राहुल (49) ने महाराष्ट्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा, “यह कुछ ऐसा है जो बहुत कम ही होता है. मैं महाराष्ट्र सरकार को फिल्म पर लुटाए प्यार और इसे सराहने के लिए धन्यवाद देता हूं, मैं इसकी रिलीज के साथ उन्हें निराश नहीं करने का वादा करता हूं.”
‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’,‘चमेली’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके राहुल ने महाराष्ट्र में इस फिल्म के टैक्स फ्री होने को गर्व की बात बताया.अदिति इनामदार, राहुल और हीबा शाह के अभिनय से सजी फिल्म ‘पूर्णा’ शुक्रवार को रिलीज हुई.