TIKAMGARH: शाम को दोस्तों के साथ गया था, सुबह क्षतविक्षत लाश मिली

टीकमगढ। शहर कोतवाली क्षेत्र मामौन की पहाडी के पास स्थित तालाब के किनारे आज सुबह 8 बजे के करीब एक युवक की लाश क्षत विक्षत अवस्था में पडी मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल, एडीशनल एसपी राकेश खाखा सहित टीकमगढ एसडीओपी कोतवाली प्रभारी राजेश बंजारा पहुॅचे। शव में अनेक घाव थे। जिससे प्रतीत हो रहा था कि धारदार चाकू से कई वार किये। शव क्षत विक्षत अवस्था में पडा था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह करीब 8 बजे  मामौन पहाडी के पास स्थित तालाब के पास एक 25 वर्षीय युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में पडा था। लोगो ने जैसे ही शव को देखा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना के उपरांत टीकमगढ पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रबाल, एडीशनल एसपी राकेश खाखा, एसडीओपी, सहित कोतवाली प्रभारी देहात थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मृतक का शव क्षत विक्षत अवस्था में पडा था, और शव में धारदार चाकू के अनेक वार थे। 

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त शीघ्र कर ली। मृतक राकेश पुत्र धनीराम नामदेव 25 बर्ष डारगुवॉ हाल वर्मा पेट्रोलपंप के पीछे है। मृतक के भाई को इसकी सूचना दी। गई। मृतक के भाई नरेन्द्र ने बताया है। कि राकेश अपने दोस्त राजा खान के साथ गया था। शाम 7:30 बजे राकेश से दूरभाष पर बात हुई। देर शाम तक आने को कहा जब रात्रि 10 बजे तक राकेश नही आया। तब उसके दोस्तो से सम्पर्क किया गया। लेकिन सम्पर्क नही हुआ। हत्यारों ने मृतक का मोबाइल तोड दिया था। जो शव के पास पडा था। मृतक की बाइक घटना स्थल पर पडी थी। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया। पुलिस देर रात तक संदेहियो से पूछताछ कर रही थी, पुलिस हर ऐंगल पर जॉच कर रही है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है। कि जल्दी हत्यारे वेनकाब हो जायेगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!