टीकमगढ। जिले के थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गये राजस्व विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों पर दबंगो ने लाठी डण्डो सहित कुल्हाडी से प्राण घातक हमला बोल दिया। जिसमें आरआई, पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र ग्राम बिरोरा खेत में स्थित हायरसैकेण्डरी स्कूल की बाउण्ड्रीबाल का निमार्ण कार्य कराया जा रहा था। बाउण्ड्रीबाल के लिये एक एकड जमीन का चिन्हित की गई थी।
उक्त जमीन पर गॉव के कुछ दबंग अतिक्रमण किये हुये थे। राजस्व विभाग के तहसीलदार जीएस पटेल, नायब तहसीलदार राजेन्द्र मिश्रा, आरआई भोला प्रसाद अहिरवार, पटवारी मातादीन चतुर्वेदी, पंकज तिवारी, राघवेन्द्र अहिरवार, विवके बाजपेई, अरविन्द्र गुप्ता, सहित पुलिस बल शामिल था। राजस्व अधिकारियो कर्मचारियो ने जैसे ही अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया। तभी दबंगो ने लाठी डण्डो पत्थर कुल्हाडी से प्राण घातक हमला बोल दिया।
जिसमें पृथ्वीपुर तहसीलदार जीएस पटेल की गाडी को क्षतिग्रस्त कर पत्थर कुल्हाडी लाठी डण्डो से हमला बोल दिया जिसमें आरआई पटवारी सहित अन्य कर्मचारी गंभीररूप से घायल हो गये। जिन्हे सरकारी अस्पाताल में भर्ती कराया गया है। पृथ्वीपुर थाना पुलिस ने देशपत यादव,राकेश यादव, अब्बू यादव, छिददू यादव, उत्तम यादव,उमा यादव, राकेश यादव, के खिलाफ धारा 147,148,149,307,3535,332,333,294,506,336,427,2(2)(अ) 3(1)(1) 3(1)म के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलास प्रारंभ कर दी।