भोपाल पुलिस की तबादला सूची | TRANSFER LIST OF BHOPAL POLICE

भोपाल। राजधानी भोपाल के 12 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और 22 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) को नई पोस्टिंग मिली है। भोपाल डीआईजी रमन सिंह सिकरवार ने सोमवार को तबादला सूची जारी की है। जारी लिस्ट के अनुसार के अनुसार ट्रैफिक थाने में पदस्थ एसआई रामनारायण मालवीया को गांधीनगर थाने भेजा गया है। 

इसी तरह एस साहब सिंह इवने को डीआरपी लाइन से थाना गुनगा, छोटेलाल तिवारी को डीआरपी लाईन से थाना ट्रैफिक, हिंचलाल तिवारी को डीआरपी लाइन से थाना हबीबगंज, ओमप्रकाश मीना को थाना एमपी नगर से थाना हनुमानगंज, घनश्याम शर्मा को डीआरपी लाइन से थाना टीटी नगर, प्रकाश सिंह राजपूत को थाना कमला नगर से थाना बैरागढ़, राजकुमार सिंह चाहर को थाना सूखीसेवनियां से थाना एमपी नगर, सरदार सिंह ब्रम्हवंशी को डीआरपी लाइन से थाना ट्रैफिक, ओमप्रकाश चौबे को थाना हनुमानगंज से थाना एमपी नगर, कमल सिंह तोमर को थाना ट्रैफिक से डीआरपी लाइन, धर्म सिंह आर्य को थाना हबीबगंज से थाना शाहपुरा, संतोष कुमार गौतम को थाना पिपलानी से थाना निशातपुरा, गणेश राव को थाना ट्रैफिक से थाना अवधपुरी, मोहन पटेल को थाना क्राइम ब्रांच से थाना गुनगा, राजकुमार दांगी को थाना मिसरोद से थाना टीटी नगर, सुखराम ठाकुर को थाना छोला मंदिर से थाना टीटी नगर, राखी मौर्य को थाना टीटी नगर से थाना हबीबगंज, पोस्ट किया गया है।

थाना ट्रैफिक में पदस्थ एएसआई शिवकुमार द्विवेदी को थाना छोला मंदिर भेजा गया है। इसी तरह एएसआई विजय सिंह को डीआरपी लाइन से थाना रातिबढ़, गयाराम शाक्य को थाना ट्रैफिक से थाना बैरसिया, दिनेश कुमार त्रिपाठी को थाना हबीबगंज से थाना गौतम नगर, शिववचन यादव को डीआरपी लाइन से थाना टीटी नगर, प्रेमनारायण परमार को डीआरपी लाइन से थाना बजरिया, बहादुर सिंह पटेल को डीआरपी लाइन से थाना हबीबगंज, नरेन्द्र प्रताप सिंह को थाना सूखीसेवनियां से डीआरपी लाइन, रघुवीर प्रसाद शर्मा को डीआरपी लाइन से थाना ट्रैफिक, मीना बड़ा को डीआरपी लाइन से थाना कोलार, नवनीत कुमार वर्मा को डीआरपी लाइन से थाना हनुमानगंज, राकेश कुमार मिश्रा डीआरपी लाइन से थाना जहांगीराबाद, सुंदरलाल बारेल्ला को थाना ट्रैफिक से थाना खजूरी सड़क, कमल सिंह अहिरवार को डीआरपी लाइन से थाना एमपी नगर, गयाप्रसाद बमनेरे को थाना ट्रैफिक से थाना पिपलानी, दयराव  सिंह को थाना गांधीनगर से थाना शाहपुरा, सतेन्द्र परमार को थाना कोलार से थाना टीटी नगर, रामविलाश हुंडा को डीआरपी लाइन से थाना गुनगा, रमेश शर्मा को थाना गुनगा से थाना टीटी नगर, रामप्रकाश सिंह को डीआरपी लाइन से थाना कमला नगर, शिरोमणि सिंह को डीआरपी लाइन से थाना पिपलानी, सी पन्ना को डीआरपी लाइन से थाना टीटी नगर, पोस्ट किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });