![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgygUNF1ELkj0tifepGARPWy0rWpLd8AKHshUCWwUF69Rbupk6DcBt56AEO2ziQSV6cikDpgmj0iZBjS3nttfRrNOi6sugCQi5_6tDuos-UdPKQZ7JusiEaAsEkBUU7a5j0jF2wn-BxJjc/s1600/55.png)
इस एप से ज्यादातर वह टैक्सी ड्राइवर जुड़े है जो पिछले महीने दूसरे टैक्सी प्रोवाइडर कंपनियों में काम करते थे और वित्तीय समस्याओं को लेकर स्ट्राइक पर चले गए थे। मुंबई में 'Baxi' के हेड विनायक सावंत ने बताया है, 'इस टैक्सी के लिए मूल किराया 50 रुपए होगा, इसके अलावा 9 रूपये प्रति कि.मी और प्रतीक्षा शुल्क का 1 रुपए प्रति मिनट लिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, ' इसके लॉन्च होने से पहले ही हमें 800 से अधिक लोगों की कैब रिक्वेस्ट आई है। यह एप बिलकुल फ्री है और हमने कई टैक्सी युनियन से संपर्क किया है। हमारा मकसद उन ड्राइवरों की मदद करना है जो स्ट्राइक पर गए है।'