नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत के बाद भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है। भारी जीत का बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने शाह का जोरदार स्वागत किया है। अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव और अब विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। अमित शाह ने इस प्रचंड जीत के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता को बहुत धन्यवाद दिया है साथ ही भरोसा दिलाया है कि अब सूबे में विकास कार्य होंगे। आइए देखते हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने क्या कहा है।
अमित शाह की बड़ी बातें-
* ये जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है।
* पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ प्रचार का जनता ने जवाब दिया है।
* जनता ने जातिवाद और परिवारवाद को नकार दिया।
* आजाद के बाद पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरे।
* केंद्र के काम पर जनता ने मुहर लगाई है।
* आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में ये सबसे बड़ी जीत है।
* गरीबों की योजनाओं का फायदा मिला है।
* अमेठी और रायबरेली में अच्छे नतीजे मिले हैं।
* नतीजे बीजेपी का उत्साह बढ़ाने वाले हैं।
* मायावती के आरोपों पर कुछ नहीं कहूंगा।
* देश विकास की राजनीति की तरफ आगे बढ़ेगा।
* उत्तर प्रदेश हिंदू-मुस्लिम से आगे निकल चुका है।
* नोटबंदी पर यूपी की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है।
* घोषणा-पत्र के दावे को पूरा करना प्राथमिकता।
* सबसे योग्य उम्मीदवार सीएम होगा।