![daljit singh chaudhary ips आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjltO1HJDh8e3vB3RV8bBs_gD2p7BtMQ0lIyMhsnSS8VA_GKi-W2acBA-5VFS25EGWfZP_1mav76BOFtwH80UoZqMkIC85ggkfGVUjaGlfFBEQ_SsRspZA3a1ywromVLkolLxL7w0Hbku8R/s1600/55.png)
लखनऊ शहर के ठाकुरगंज में एक कमरे में हुई पुलिस, एटीएस व आतंकियों की मुठभेड़ के बाद उत्तरप्रदेश के एडीजी दलजीत चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया है कि आतंकी कुछ और धमाके करने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि आतंकियों के फिलहाल आईएस से जुड़े होने के सबूत नहीं मिले हैं।
मौके से 8 पिस्टल बरामद हुईं। बम बनाने का सामान भी मिला है। कमरे में से उर्दू व हिंदी में लिखा साहित्य भी मिला है। मुठभेड़ में मारा गया आतंकी सैफुल्ला खुद ही आतंकी बना। आतंकी इंटरनेट के माध्यम से बम बनाना सीखते थे। उनके किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने के प्रमाण नहीं मिले हैं।