आतंकी कनेक्शन: UP पुलिस ने खारिज किया MP के CM का दावा

आईपीएस दलजीत सिंह चौधरीनई दिल्ली। यूपी पुलिस ने आज मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान का वह दावा सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि रेल में धमाका करने वाले, कानपुर से पकड़े गए एवं लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए बदमाश, अंतर्राष्ट्रीय संगठन के आतंकवादी थे। एडीजी यूपी पुलिस ने कहा कि उनका किसी संगठन से कोई ​कनेक्शन नहीं था। खुद का आतंकी गुट बनाना चाहते थे। 

लखनऊ शहर के ठाकुरगंज में एक कमरे में हुई पुलिस, एटीएस व आतंकियों की मुठभेड़ के बाद उत्‍तरप्रदेश के एडीजी दलजीत चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया है कि आतंकी कुछ और धमाके करने की फिराक में थे। उन्‍होंने बताया कि आतंकियों के फिलहाल आईएस से जुड़े होने के सबूत नहीं मिले हैं।

मौके से 8 पिस्‍टल बरामद हुईं। बम बनाने का सामान भी मिला है। कमरे में से उर्दू व हिंदी में लिखा साहित्‍य भी मिला है। मुठभेड़ में मारा गया आतंकी सैफुल्‍ला खुद ही आतंकी बना। आतंकी इंटरनेट के माध्‍यम से बम बनाना सीखते थे। उनके किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने के प्रमाण नहीं मिले हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!