![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgn8cESU0R_REzF7M7HU3YNVpQz6XDym37UtNHXKR9E8y24zZSylGYuZQts4eVovBr0QUy7fFIjkPdxsyL-j3aHm9z_voxij3tdR-duz6MtH3xnpjyLfZI-93lqaMm-XWSVDZR6Ma9qoBU/s1600/55.png)
बीजेपी दफ्तर में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेद प्रकाश ने कहा, "मैं मोदीजी की नीतियों को देखते हुए बीजेपी में आया हूं। मैं नाकाम और बड़बोले लोगों में फंस गया हूं। अभी मेरे पास तीन साल का वक्त है। मैं बीजेपी में कोई पद नहीं लूंगा। मैं एमएलए की पोस्ट से इस्तीफा देने जा रहा हूं। आम आदमी पार्टी से लोगों को बहुत उम्मीदे थीं, लेकिन वह उन्हें पूरा नहीं कर पाई।
केजरीवाल जी को लोगों ने घेर लिया है उन्हें यह पता ही क्या चल रहा है। वो सिर्फ यह देखते हैं कि मोदी पर हमला कैसे बोला जाए। वेद प्रकाश ने यह भी कहा कि पार्टी में 30-35 और विधायक हैं, जो बहुत परेशान हैं। पार्टी में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।