पापा ने WHATSAPP चलाने से मना किया तो 2 बहनें घर छोड़ गईं

भोपाल। मोबाइल पर वाट्सएप या इंटरनेट की लत किस कदर हावी होती जा रही है। यह मामला इसका ताजा उदाहरण है। अवधपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली 2 नाबालिग बहनों ने इसलिए घर छोड़ दिया क्योंकि उनके पापा ने उन्हे देररात वाट्सएप चलाने से मना किया और डांटते हुए पढ़ाई करने के लिए कहा। घर छोड़ने की जानकारी भी उन्होंने किसी चिट्ठी के द्वारा नहीं बल्कि एमएमएस के माध्यम से दी। 

टीआई प्रज्ञा जोशी के मुताबिक दोनों के घर से जाने की जानकारी परिवार को शनिवार शाम साढ़े सात बजे पता चली। एसएमएस के बारे में उनके दोस्त ने परिवार को बताया था। तलाश करने पर जब वे नहीं मिलीं तो रात साढ़े 11 बजे पिता ने शिकायत दर्ज कराई। खजूरी कलां निवासी पिता रिटायर्ड फौजी हैं। 

शनिवार रात उनकी 17 वर्षीय व 16 वर्षीय बेटियां सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही थीं। बड़ी बेटी ग्रेजुएशन कर रही है, जबकि छोटी 11वीं में है। इस पर पिता ने दोनों को इंटरनेट के बजाए पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा। वे नहीं मानीं तो नाराजगी भी जाहिर की। कुछ देर बाद दोनों घर से गायब थीं। पुलिस ने दोनों के अपहरण का केस दर्ज किया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!