
यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, पोर्टलैंड में असिस्टेंट अटॉर्नी रवि सिन्हा ने बताया, 'मकिनी ने ऐसा पीड़िता को परेशान करने के इरादे से किया। उसने पीड़ित महिला के शरीर को और उनकी जांघ के अंदरुनी हिस्से को स्पर्श किया। इसके अलावा मकिनी ने पीड़िता पर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं।'
मकिनी ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसने बताया कि पोर्टलैंड के करीब एक सेंटर में उसने शराब की समस्या से छुटकारा पाने के लिए उपचार भी कराया है। दूसरी ओर इस मामले में दोषी महिला के मंगेतर ने उसका बचाव किया है। मकिनी के बचाव में उसके मंगेतर ने कहा कि शराब पीने के बाद उसका शरीर नियंत्रण में नहीं रहता है और ऐसा इसी कारण हुआ। कोर्ट के रेकॉर्ड से पता चलता है कि मकिनी को इससे पहले भी दो बार 2008 और 2015 में शराब के नशे में गाड़ी चलाने के लिए दोषी ठहराया जा चुका है।
फिलहाल वह इस शर्त पर रिहा की गई है कि वह ड्रग्स या ऐल्कॉहॉल का सेवन नहीं करेगी और कोई फ्लाइट पकड़ने से पहले प्री ट्रायल सर्विसेज ऑफिसर की अनुमति लेगी। उसे 19 जून को सजा सुनाई जानी है। उसे अधिकतम 10 साल की जेल और 2,50,000 डॉलर यानी करीब 1.62 करोड़ रुपये जुर्माना भर सकता है।