
रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आईं केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमाभारती ने कहा प्रचंड बहुमत से भाजपा की जनता के प्रति जिम्मेदारी बढ़ गई है। देश में विपक्ष कमजोर हुआ है, ऐसे में विपक्ष की भूमिका भी पार्टी को निभानी होगी। राममंदिर के निर्माण पर कहा कि ये मामला कोर्ट में चल रहा है। लेकिन यदि देश की जनता चाहे तो कोर्ट के बाहर भी हल हो सकता है। बूचड़खाने को उन्होंने घोर निंदनीय कार्य बताया और कहा कि सरकार को इस पर उचित कदम उठाना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने को लेकर जब उमा भारती से उनके कार्यकाल की चर्चा की गई, तो वे बोलीं कि योगी मेरे से सीख ले लें, तो अच्छा है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मैंने उस वक्त भी कोई गलती नहीं की थी। शिवराज के नेतृत्व में ही 2018 का चुनाव हो। उन्होंने कहा कि मैंने 173 सीटें जीती थी, मैं चाहती हूं कि शिवराज 175 सीट जीतकर आएं।