लखनऊ। यूपी अब योगी की हो गई है। सबकुछ अनुशासित होता जा रहा है। योगी का खौफ अफसर और कर्मचारियों की रगों में खून बनकर दौड़ने लगा है। उत्तरप्रदेश में कानून का राज कायम हो रहा है। बावजूद इसके यूपी के मुजफ्फनगर से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आ रही है। यहां एक सरकारी स्कूल में छात्राओं को निर्वस्त्र करने का मामला सामने आया है। सरकारी आवासीय विद्यालय की वॉर्डन ने 70 छात्राओं के कपड़े उतरवाए बस ये जानने के लिए कि किन लड़कियों की माहबारी चल रही है।
केबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बीते दिनों मुजफ्फरनगर में हुई इस घटना के खिलाफ छात्रों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल वॉर्डन को टॉयलेट में खून के दाग दिख गए थे। जिसके बाद उसने लड़कियों के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की। जैसे ही घटना की जानकारी शिक्षा अधिकारी को मिली उन्होंने वॉर्डन को सस्पेंड कर दिया है। छात्राओं के परिजनों ने वॉर्डन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।