नई दिल्ली। मुंबई के नारसी मोंजी कॉलेज में बीकॉम स्टूडेंट अर्जुन भारद्वाज ने लग्जरी होटल ताज लैंड्स के 19वीं मंजिल में अपने सुइट से फेसबुक पर अपने दोस्तों को सुसाइड की लाइव ट्रेनिंग दी और इसी के साथ 19वीं मंजिले से नीचे कूद गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। छात्र बेंगलुरु का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार बेंगलुरु का रहने वाला 23 साल का अर्जुन भारद्वाज, अंधेरी के एक फ्लैट में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार दोपहर 3 बजे ही उसने बांद्रा स्थित लग्जरी होटल ताज लैंड्स में चेक इन किया। इसके बाद शाम 6.30 बजे फेसबुक पर आत्महत्या की लाइव ट्रेनिंग देना शुरू किया। अर्जुन फेसबुक लाइव के दौरान बता रहा था कि कैसे 5 स्टेप्स के माध्यम से आत्महत्या की जा सकती है।
घटना के बाद उसे फौरन लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार युवक ने इसके लिए पहले से प्लानिंग कर रखी थी, इसलिए ही उसने होटल में रूम बुक किया था। जांच के दौरान पुलिस को उसके कमरे से कई सुसाइड नोट मिले हैं, जिनमें उसने लिखा है कि वो ड्रग एडिक्ट था और जीना नहीं चाहता था। इसके साथ ही उसने अपने परिवार वालों से माफी भी मांगी है।