मप्र राप्रसे के 25 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड | IAS AWARD LIST 2017 MP CADRE

भोपाल। मप्र को जल्द भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 नए अधिकारी मिलेंगे। दिल्ली में हुई डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक में आईएएस अवाॅर्ड के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) के तीन गुना नामों पर विचार किया गया, जिसमें से 1992 से लेकर 1995 बैच के 25 एसएएस अधिकारियों के नाम पात्र पाए गए। मूलचंद वर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विवेक सिंह और जेड यू शेख को कमेटी ने अनफिट माना है। ललित दाहिमा, शिवपाल, अशोक कुमार चौहान और बसंत कुर्रे का लिफाफा बंद रखा गया है। यदि इन पर विचाराधीन मामलों का निपटारा हो जाता है तो आईएएस अवार्ड हो जाएगा।

इसी तरह राज्य पुलिस सेवा से अखिल भारतीय पुलिस सेवा में प्रमोशन के लिए भी डीपीसी हुई। इसके 10 पदों के लिए तीस नामों पर विचार हुआ। इसमें अनिल कुमार मिश्रा और सुशील रंजन सिंह को छोड़कर दस लोगों को आईपीएस अवाॅर्ड देने की मंजूरी दी गई।

आईएफएस अवाॅर्ड के लिए राज्य वन सेवा के 1991-92 बैच के 2015 में 9 पद तथा 2016 में 6 पद यानी कुल 15 पदों पर आईएफएस अवाॅर्ड के लिए डीपीसी हुई। तीनों डीपीसी के लिए मप्र से मुख्य सचिव बीपी सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह केके सिंह और अपर मुख्य सचिव वन दीपक खांडेकर दिल्ली गए थे। सूत्रों का कहना है कि राज्य सेवा के तीनों प्रशासनिक, वन और पुलिस अफसरों को अखिल भारतीय सेवा अवाॅर्ड जल्द होगा।

ये बनेंगे आईएएस
उमेश कुमार, आशीष कुमार, शैलबाला मार्टिन, जगदीशचंद्र जटिया, वेदप्रकाश, राकेश कुमार श्रीवास्तव, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रबल सिपाहा, शशि भूषण सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनीष सिंह, अमरपाल सिंह, छोटे सिंह, अक्षय सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, सपना निगम, दीपक सक्सेना, अनिल कुमार खरे, रामप्रताप सिंह जादौन, संदीप माकिन, सुरेश कुमार, चंद्रशेखर वालिंबे व शीलेंद्र सिंह।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!