श्रीनगर। ऊधमपुर की रैली में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये सुंरग दूरियां मिटाने के लिए है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सुरंग जम्मू कश्मीर के विकास के लिए लंबी छलांग है। इस सुरंग के निर्माण में विश्वस्तरीय तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सुरंग की चर्चा पूरी दुनिया में होगी। उन्होंने कहा कि हमने हिमालय की कोख में सुरंग बनाकर हिमालय की सुरक्षा का काम किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सुरंग के माध्यम से मैं कश्मीर के युवाओं को संदेश देना चाहता हूं। हमारे कश्मीर के युवाओं ने खून पसीना बहाकर पत्थर को काट काट कर इस सुरंग का निर्माण किया है। वहीं कुछ भटके हुए नौजवान पत्थर मारने में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस टनल के निर्माण से किसान भाइयों और व्यापारियों का बहुत लाभ होगा।
मोदी ने कहा कि इस सुरंग के माध्यम से राज्य का पर्यटन विकसित होगा। उन्होंने कहा कि मैं घाटी के नौजवानों से कहा चाहता हूं कि उनके सामने दो रास्ते हैं। एक रास्त है टूरिज्म और दूसरा रास्ता है टेरेरिज्म। कश्मीर घाटी में बीते 40 साल में खून के खेल से किसी का भला नहीं हुआ है, लेकिन इतने समय में यदि पर्यटन का विकास किया गया होता तो यहां काफी विकास होता।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के काम की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि सीमा पार वाले खुद को संभाल नहीं पाते और कश्मीर की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पार के कश्मीर वाले भी कश्मीर के विकास को देखें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस तरह की नौ सुरंग बनाई जाएगी।