बैतूल। शहर में शनिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा था कि शिक्षकों की कमी दूर करने आगामी चार माह में 30 से 35 लाख शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। इस बयान से विजय शाह विवादों में आ गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में 40 हजार शिक्षकों की कमी है। वर्तमान में नियमित शिक्षक से लेकर अतिथि शिक्षकों तक कुल 3.25 लाख शिक्षक कार्यरत हैं। यह संख्या 20 साल बाद भी 30 लाख नहीं हो सकती।
कुछ दिन पहले स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने विधानसभा में कहा था कि शिक्षकों की कमी दूर करने 39 हजार शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि जिस प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री को ही पता नहीं कि उनके प्रदेश में कितने शिक्षकों की कमी है तो फिर शिक्षा का क्या हाल होगा।
दरअसल, स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करने शहर आए थे। जहां शिक्षा संबंधी सवालात के जवाब में उन्होंने उक्त बयान दिया था। कुछ दिन पहले स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने विधानसभा में जानकारी दी थी की प्रदेश में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए 39 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वैसे प्रदेश में शिक्षकों की कमी के जो आंकड़े आये हैं, उनमें 18 हजार स्कूल ऐसे हैं, जिनमें मात्र एक ही शिक्षक है। सरकार ने इस कमी को दूर करने के लिए आजतक कोई पुख्ता इंतजामात नहीं किया है। एकतरफ कमी दूसरी तरफ मंत्री के बड़े बोल ने कांग्रेस को एकबार फिर मौका दे दिया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष समीर खान इसे दुर्भाग्य बताया कि कैबिनेट मंत्री को अपने विभाग की जानकारी नहीं है।