भारत के 4 राज्यों में धूल भरी आंधी और बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली। भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट बदला है। स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर भारत में धूलभरी आंधी चल सकती है। वहीं दिल्ली एनसीआर में अगले छह घंटे के अंदर धूलभरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी आज धूलभरी आंधी और बारिश की आशंका है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। 

देश के अन्य राज्यों में भी मौसम तेजी से बदल सकता है। 6 अप्रैल तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिस होने के आसार हैं। बताते चलें कि रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीन महीने में दिल्ली-हरियाणा का औसत तापमान, सामान्य तापमान से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहेगा। वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में पारा सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ऊपर होने की आशंका है।

नई दिल्ली के लिए मार्च का महीना पिछले सात साल में सबसे गर्म रहा। सोमवार को नई दिल्ली और चेन्नई का तापमान 40 डिग्री सेल्सिस रिकॉर्ड किया गया, जोकि औसत से सात अंक ऊपर है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });