
देश के अन्य राज्यों में भी मौसम तेजी से बदल सकता है। 6 अप्रैल तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिस होने के आसार हैं। बताते चलें कि रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीन महीने में दिल्ली-हरियाणा का औसत तापमान, सामान्य तापमान से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहेगा। वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में पारा सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ऊपर होने की आशंका है।
नई दिल्ली के लिए मार्च का महीना पिछले सात साल में सबसे गर्म रहा। सोमवार को नई दिल्ली और चेन्नई का तापमान 40 डिग्री सेल्सिस रिकॉर्ड किया गया, जोकि औसत से सात अंक ऊपर है।