5 जिलों के एसपी समेत एक दर्जन IPS अफसरों के तबादलों की तैयारी | TRANSFER

भोपाल। राजधानी सहित विभिन्न जिलों व मुख्यालय में पदस्थ एक दर्जन आईपीएस अफसरों के तबादले इस माह हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार की जा रही सूची में एसपी नार्थ भोपाल अरविंद सक्सेना का नाम भी है। खबर यह भी है कि उज्जैन एडीजी बी मधु कुमार को मुख्यालय पदस्थ किया जा सकता है।

उज्जैन एसपी मनोज वर्मा को भोपाल में एसएसपी बनाने की खबर है, वहीं एसपी होशंगाबाद आशुतोष सिंह को उज्जैन एसपी बनाया जा सकता है। इसी माह एसपीएस से आईपीएस के लिए डीपीसी भी होनी है। इसके चलते तबादला सूची अटकी है। डीपीसी के बाद दस नए आईपीएस अफसर बनेंगे जिनकी पदस्थापना भी नए सिरे से करनी होगी।

हालांकि इसमें समय लगेगा इसलिए फिलहाल उन एसपी की सूची जारी की जा सकती है, जिन्हें तीन साल से ज्यादा समय हो गया। एसपी शहडोल का पद भी खाली पड़ा है, जिसे भरा जाना है। खबर यह भी है कि पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कुछ अफसरोें को भी इधर से उधर किया जा सकता है।

ये एसपी बदले जा सकते हैं
अरविंद सक्सेना, एसपी भोपाल ----वर्ष 2012
मनोज वर्मा, एसपी उज्जैन----वर्ष 2014
डीएस चौधरी, एसपी विदिशा----वर्ष 2013
सचिन अतुलकर, एसपी सागर ----वर्ष 2013
ललित शाक्यवार, एसपी छतरपुर----वर्ष 2013

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!