कोलकाता। शक के चलते पत्नी की जासूसी करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पत्नी की शिकायत पर पति को 50 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ा है। पति पर यह जुर्माना पश्चिम बंगाल की साइबर अदालत ने लगाया है। जानकारी के अनुसार पति को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी और से अफेयर चल रहा है। इसके बाद उसने पत्नी पर नजर रखना शुरू किया और उसके मोबाइल पर आने वाले फोन कॉल व मैसेज को चुपके से देखता रहता था।
हावड़ा में रहने वाले इस शख्स की शादी मई, 2013 में हुई थी। शादी के बाद से ही बात-बात पर संदेह के कारण पति-पत्नी में कभी नहीं बनी। शादी के एक साल बाद ही जून, 2014 में पति ने हावड़ा जिला अदालत में तलाक का मामला दाखिल करवा दिया था। आरोप है कि उसके बाद वह पत्नी के फोन की जासूसी करने लगा था।
इसकी जानकारी होने पर पत्नी को जब पति की इस हरकत का पता लगा तो उसने साइबर अदालत में शिकायत दर्ज करवा दी थी। नतीजा यह हुआ कि पति पर जासूसी करने के लिए 50 हजार का जुर्माना लग गया।