आईएएस जुलानिया के खिलाफ 61 सरपंचों ने इस्तीफा दिया | RADHESHYAM JULANIYA IAS

माखननगर। जनपद पंचायत बाबई के अंतर्गत आने वाली 61 पंचायतों के सरपंचों ने सामूहिक रूप से सरपंच पद से त्याग पत्र सौंपा है। मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के नाम से संबोधित ये त्यागपत्र सरपंचों ने बुधवार को त्याग पत्र तहसीलदार एवं सीईओ जपं को सौंपा। ज्ञापन में सरपंचों ने हवाला देते हुए आये दिन पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत प्रावधानों की धज्जियां उड़ाते हुए एसीएस राधेश्याम जुलानिया द्वारा आमूल-चूल परिवर्तन करते हुये पंचायती राज को ठप कर दिया है। इस मौके पर सभी सरपंचों ने एक राय होकर कहा है कि ग्राम पंचायत के समस्त कार्य नहीं किये जावेंगे एवं आगमी 14 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले ग्रामोदय अभियान में शामिल न होकर अभियान का बहिष्कार किया जावेगा।

ये होती रही चर्चा
ब्लाक के कुछ सरपंचों ने तो यहां तक कह डाला कि यदि सत्तापक्ष पार्टी के राज में ऐसे ही नियम आते रहे तो हम सत्ता परिवर्तन के लिए विपक्ष पार्टी में शामिल होना उचित समझेंगे । जिससे पंचायती राज व्यवस्था सुसंचालित होती रहे ।

सभी सरपंचों ने सौंपा त्याग पत्र
यह लड़ाई हर ग्रामीण के हित एवं शासन के बेतुके नियम के खिलाफ है, हम सभी सरपंचों ने अपना त्याग पत्र सौंप दिया है।
विपिन यादव, अध्यक्ष, 
सरपंच संघ बाबई जिले के सभी सरपंच दें त्याग पत्र
.........
पंचायती राज व्यवस्था ठप होने के कारण मैं जिले के सभी संरपंचों को अपना इस्तीफा देने का निवेदन करता हूं।
उमेश पटेल, 
जिलाध्यक्ष सरपंच संघ

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });