![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg7sX-c2BSe7K0yCTxizIydeKZJJu0MPtukpvYCfeyBh3F-AWg7e3VbAQgdu_yW1Te9unIq1e2ABYQodLPT2fTSnhyphenhyphenFCicaTD8Y2xwvGFTA7i2l_QwnJH3W5r8DUjrbwhmPXpMc-I7tWd8/s1600/55.png)
जिसपर शिकायत की जांच करने के लिए एसडीएम तिलहर एसपी सिंह, तहसीलदार अब्दुल कलाम, कानूनगो सुरेंद्र, लेखपाल अजय कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर लेखपाल अजय कुमार ने मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने सरकारी जमीन पर कब्जे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है |
करंट से किसान की मौत, बिजली अधिकारी पर एफआईआर
शाहजहांपुर | उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र में कल देर रात खेत पर रखवाली करने गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई तथा एक अन्य बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया है | एक्सईएन समेत कई अधिकारियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है | मृतक के परिजनों को एक लाख का मुआवजा दिया जाएगा | पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सिकंदरपुरकलां गांव निवासी श्रीकृष्ण (40) कल रात अपने खेत पर फसल की रखवाली को गया था। साथ में गांव के ही महेश (60) भी थे। खेत के ऊपर हाइटेंशन बिजली लाइन निकली है। उसका तार टूट कर खेत में निकली लोहे के तार की बाड़ पर गिर गया था।
इस बात की जानकारी श्रीकृष्ण को नहीं था। वह तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई उसे बचाने के चक्कर में महेश करंट से गंभीर रूप से झुलस गया। जब परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो सब आक्रोशित हो गए। और उन्होंने शव को नहीं उठाने दिया। इसके बाद भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के बेटे अरविंद सिंह और एसडीएम सदर रामजी मिश्रा गांव पहुंचे। लोगों को समझाया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। गांव वालों ने मांग की बिजली विभाग के लापरवाह अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। एसडीएम ने तत्काल तहरीर देने को कहा।
इसके बाद श्रीकृष्ण के परिजनों की ओर से बिजली विभाग के तिलहर के एक्सईएन एनपी सिंह, जलालाबाद के एसडीओ हसीब आलम समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। सूचना के बाद भी लेखपाल के आने पर एसडीएम सदर ने उसे निलंबित कर दिया। एसडीएम की मौजूदगी में बिजली विभाग की ओर से श्रीकृष्ण की मौत पर उसके परिजनों को एक लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा की गई है |