
किशनगंज पुलिस के अनुसार ये घटना पिगडम्बर स्थित अपना स्वीट्स के रेस्टोरेंट पर हुई है। राजेंद्र नगर इलाके की एक पॉश कॉलोनी निवासी 12 साल की लड़की ने देर रात थाने पहुंचकर वेटर के खिलाफ पॉस्को एक्ट और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वो रविवार रात साढ़े नौ बजे माता-पिता के साथ वहां खाना खाने गई थी। इस दौरान रेस्टारेंट में मनोरंजन हेतु लगाई गई चार पहिए की साइकिल में घूमने गई थी।
गाड़ी जब वापस आकर रुकी, तब होटल के कर्मचारी ने किशोरी को गाड़ी से उतारने के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत कर डाली। इस पर जब पीड़िता ने शोर मचाया। तब बदमाश मौके से भाग खड़ा हुआ था। घटना की होटल मालिक को शिकायत करने के बाद वो थाने पर रिपोर्ट कराने गई थी।