
लालकृष्ण आडवाणी
भाजपा के पितृपुरुष राममंदिर आंदोलन के नायक श्री आडवाणी इस समय बुध की महादशा को भोग रहे है बुध इनकी पत्रिका मे व्यय भाव(जेल,दंड,विपत्ति का भाव)मे बैठा है जब से दशा चल रही है तब से राजनीति मे अलग थलग पड़ गये है।बुध की दशा इनके लिये तनाव देने वाली सकती है। जेल यात्रा भी हो सकती है।
मुरली मनोहर जोशी
भाजपा मे हिंदुत्व के अग्रोहा फायर ब्रांड नेता तथा बाबरी विध्वंस कांड के अग्रणी नेता मुरली मनोहर जोशी को वर्तमान मे शनि की दशा चल रही है। शनि भगवान व्यय भाव मे बैठकर जेल योग की सम्भावनाओं को बलि कर रहे है। वर्तमान के ग्रह योग उनकी राष्ट्रपतिपद की उम्मीदवारी की राह मे रोड़ा बन सकती है।
उमा भारती
भाजपा की फायर ब्रांड नेता तथा राम मंदिर आंदोलन मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली उमा भारती को वर्तमान मे व्यय भाव के स्वामी शुक्र की दशा चल रही है। वैसे इनका नाम राष्ट्रपति पद की दौड़ मे नही है परन्तु जेल योग उनकी पत्रिका मे रह रहकर आता है। आने वाला समय उनके लिये कष्ट दायक है।
लालकृष्ण आडवाणी, मुरलीमनोहर जोशी तथा उमा भारती का नाम बाबरी केस मे है तथा तीनो को जेल योग के भाव व्यय से जुड़ी हुई दशा चल रही है यह भी एक संयोग है।