
एमपीनगर पुलिस के अनुसार रीवा की मूल रूप से रहने वाली 24 वर्षीय युवती होशंगाबाद रोड पर गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। टीटीनगर स्थिति एक निजी कंपनी में स्किन और हेयर एक्सपर्ट की ट्रेनिंग ले रही है। 29 मार्च को वह अपने एक साथी युवक की कार में सवार होकर एमपीनगर की तरफ आ रही थी। जहां उसके दोस्त ने अपनी कार मानसरोवर कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में खड़ी कर दी, तभी एक्टिवा पर सवार होकर पार्किंग में आए रीवा निवासी नीतेश द्विवेदी (27) ने कार का गेट खोलकर छात्रा को हाथ पकड़कर उसको पहले कार से नीचे उतारा, इस बात से नाराज छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके उसके साथ मारपीट कर छेडखानी कर दी।
जब उसका छात्रा के साथी ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। छात्रा ने पुलिस को दिए अपने बयानों में बोला है कि वह आरोपी नीतेश के साथ रीवा में साथ में पढ़ती थी। वह उसको पहले से जानती है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। छात्रा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट, धमकाना और छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।