BHOPAL: भूत बंगले में मिले नशे के इंजेक्शन, पाउडर और कंडोम का ढेर

भोपाल। 2 दिन पहले जिस भूत बंगले में पूनम को उसके पति ने तड़पा तड़पाकर मारा था, आज नगरनिगम ने उसे ढहाने की शुरूआत आज हो गई। महापौर अलोक शर्मा और एडिशनल कमिश्नर प्रदीप जैन की मौजूदगी में नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने इसे गिराया। चौंकाने वाली बात यह है कि कार्रवाई को बीच में इसलिए रोकना पड़ा क्योंकि जब उसे गिराने के लिए अमला अंदर पहुंचा तो वहां नशे में इस्तेमाल होने वालीं सिरिंज, नशे का पाउडर और कंडोम का ढेर मिला। 

पुलिस भी आसपास नहीं फटकती थी 
शिवपुरी के रहने वाले 35 साल के दीपक रजक ने 1 अप्रैल को शाहजहांनाबाद थाना इलाके के इस भूत बंगले में पत्नी पूनम को बेरहमी से तड़पा तड़पा कर मार डाला था। वो चीख रही थी। उसकी आवाज गूंज रही थी लेकिन दहशत के कारण किसी ने उसकी मदद नहीं की। खुलासा तो तब हुआ जब दीपक ने खुद जाकर पुलिस को सारी कहानी बताई। यदि वो ऐसा ना करता तो शायद पूनम की लाश वहां पड़े पड़े ही सड़ जाती, क्योंकि पुलिस भी इस भूत बंगले के आसपास फटकती तक नहीं थी। आज जब निगम अमला इसे तोड़ने पहुंचा तो कर्मचारियों के चेहरे पर भी दहशत साफ दिखाई दे रही थी। 

कितने ही अज्ञात रेप का गवाह है यह भूत बंगला
जिस मात्रा में यहां नशे का सामान और कंडोम मिले हैं, यह दावा किया जा सकता है कि भूत बंगला अपराधियों की पनाहगाह था। लोग इसमें आकर मजे से नशा करते थे। कंडोम इस बात का प्रमाण है कि यहां कई महिलाओं से संबंध बनाए गए हैं। संभव है इनमें से कई रेप के मामले भी हों। बंगले की तहकीकात जरूरी है। इससे पहले यदि उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया गया तो कई गुनाहों के सबूत मिट जाएंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });