![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEglMAdEEhMPq2B4Jn5zsSpqNvxhOTi03hyqeRVhL94ZejJJCVtPshwz5f-verfqfjeWnXCu9G-UMV8J0wVLLJhE7EUiq4GuYxCw0f21_cXcJUWAKMPBrilQv-mqYe5SlkMOEGKRsgpujaw/s1600/55.png)
युवक से पूछताछ कर उसके द्वारा सड़क पर छोड़ी तीन बाइक को पुलिस ने भडूस, जामठी और हमलापुर में सड़क किनारे से बरामद कर थाने लाया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की रिमांड पर लिया है।
3 माह से पुलिस की नजर में था आरोपी
कोतवाली पुलिस बाइक चोर पर तीन माह से नजर रखे हुई थी। पुलिस को मुखबिरों द्वारा विनोद के बाइक चोरी में लिप्त होने की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। इस कारण पुलिस उसकी हर गतिविधियों पर नजर रख रही थी। शनिवार को जामठी से हुई एक बाइक चोरी के मामले की जांच के दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
बाइक चोरी मामले में पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
आरोपी विनाेद बाइक चोरी के मामले में पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। झल्लार पुलिस ने 6 माह पूर्व उसे गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह जमानत पर बाहर आ गया। कोतवाली पुलिस आरोपी की जांच के लिए झल्लार पुलिस की भी सहायता लेगी। जिले के अन्य थानों से भी युवक पर दर्ज मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस जुटा रही है।