बांधवगढ़ में सरकारी अफसर कर रहे थे BJP का प्रचार, 3 हटाए, जांच शुरू

उमरिया। बांधवगढ़ उपचुनाव में भाजपा का प्रचार कर रहे चार अधिकारियों में से तीन पर चुनाव आयोग ने तत्काल कार्रवाई की है और उनको संबंधित पद से अलग कर दिया है। एक पर लगे आरोपों की जांच हो रही है, जल्द ही उनके संबंध में भी फैसला ले लिया जाएगा। चार सरकारी अधिकारियों पर कांग्रेस ने भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जिले के चार अधिकारियों की शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी। ये सभी बीजेपी के पक्ष में प्रचार–प्रसार करने में लगे थे।

साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, जोहिला एरिया के महाप्रंधक ओपी कटारे, करकेली जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके मंडावी, बीजेपी प्रत्याशी के भाई पटवारी नरनारायण सिंह और श्रम पदाधिकारी घनश्याम दास गुप्ता पर सरकारी पद पर रहते हुए भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का आरोप था।

इस मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि चार शिकायतें मिली हैं। इनमें से एक पटवारी हैं। प्रत्याशी के सगे भाई हैं। नरनारायण सिंह को तत्काल एसडीएम कार्यालय सम्बद्ध कर दिया गया है। दूसरे सीइओ जनपद पंचायत मंडावी हैं, उनको भी कलेक्टर कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। तीसरे श्रम पदाधिकारी घनश्याम दास गुप्ता हैं, जिन पर कार्रवाई करते हुए बालाघाट तबादला कर दिया गया है। चौथी शिकायत जीएम जोहिला के विरुद्ध है। इस मामले में जांच जारी है। रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });