
आमतौर पर विधायक हारने के बाद अपनी काली कमाई से कई धंधे शुरू कर लेते हैं, लेकिन भदोही के पूर्व एसपी विधायक जाहिद जमाल बेग इससे अलग हट कर हैं। विधायक बनने के पहले वह किसी समय भारतीय जीवन बीमा निगम में एजेंट के रूप में किसी समय जुड़े थे। अब हारने के बाद वह फिर से भदोही के स्टेशन रोड स्थित एलआईसी के कार्यालय में काम करते देखे जा सकते हैं।
पिता थे सांसद
जहिद बेग पूर्व की एसपी सरकार में पहली बार विधायक बने थे। कभी उनके पिता सांसद हुआ करते थे, इसके बावजूद उनकी सादगी लोगों के दिल को छू जाती है। सपा सरकार में जब विधायक रहे तो जिम्मेदारियों का अधिक दबाव था। चुनाव हारने के बाद बाद उन्होंने फिर बीमा पॉलिसी बेचने का काम संभाल लिया है। भदोही स्टेशन रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा में वह खुद लोगों से बढ़-बढ़ कर हाथ मिलाते हैं और मुस्कुराते हुए लोगों से बीमा पॉलिसियां लेने का आग्रह करते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम में उनकी साख एक अच्छे एजेंट के रूप में हैं।