नई दिल्ली। जो भारतीय जनता पार्टी यूपी में बूचड़खाना बंद कराने का वादा करके चुनाव जीती थी, वही भाजपा केरल में बूचड़खाना खुलवाने का वादा करके चुनाव लड़ रही है। मलप्पुरम संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एन श्रीप्रकाश शनिवार को पसंदीदा भोजन के चयन को सही ठहरा चुके हैं। उन्होंने यहां तक कहा था कि उपचुनाव जीतने की स्थिति में वह अपने संसदीय क्षेत्र में वैध बूचड़खाना खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।
उनके इस बयान के बाद बूचड़खानों पर शुरू हुए हंगामे के बीच केरल भाजपा ने बीफ का समर्थन किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य महासचिव एमटी रमेश ने रविवार को यहां कहा कि केरल में बीफ पर प्रतिबंध नहीं है, ऐसे में इसका सेवन करने में कुछ भी गलत नहीं है।
रमेश ने भाजपा प्रत्याशी के बयान को सही ठहराते हुए कहा, केरल में बीफ प्रतिबंधित नहीं है, ऐसे में लोग जो चाहे खा सकते हैं। भाजपा की राज्य इकाई इसके खिलाफ नहीं है। देश के विभिन्न हिस्सों में गोमांस प्रतिबंधित है, भैंस का मांस नहीं।