BJP नेता ने थाने में घुसकर दारोगा को थप्पड़ मारा, बंदी को छुड़ा ले गया

मेरठ। यहां एक भाजपा नेता पुलिस के साथ मारपीट के आरोप में हिरासत में लिए गए अपने बेटे को छुड़ाने के लिए थाने में आकर बवाल काटा। बीजेपी नेता संजय त्यागी ने दारोगा को थाने के भीतर थप्पड़ मारा और लॉकअप में बंद अपने बेटे को छुड़ा ले गया। इस दौरान कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे परंतु किसी ने उसे नहीं रोका। 

शनिवार शाम मेरठ के परतापुर थाने के सामने चैकिंग में पुलिस ने हूटर बजा रही लक्जरी CAR रोकी तो बीजेपी नेता संजय त्यागी के साहबजादे नाराज हो गए। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ लिया तो मेरठ साउथ के बीजेपी प्रभारी संजय त्यागी अपने बेटे को छुड़वाने के लिए थाने पहुंच गए।

पुलिस से कहासुनी के बाद बीजेपी नेता ने दारोगा को सरेआम चांटा मार दिया। इस दौरान थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। मामला बढ़ता देख थाने में अफसर भी पहुंच गए, लेकिन कार्रवाई के सभी पुलिस अधिकारी नेताओं के साथ हाथ बांधे नजर आए। भाजपा के नेता आरोपी को लॉकअप से छुड़ा ले गए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });