यशोधरा राजे ने शिवराज सिंह को याद दिलाए अम्मा के एहसान

Bhopal Samachar
भोपाल। भिंड के अटेर विधानसभा उपचुनाव में सीएम शिवराज सिंह का सिंधिया के इतिहास को कुरेदने वाला बयान अब मुसीबत बन गया है। जनसंघ की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की बेटी एवं मप्र की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज शिवराज सिंह को 'अम्मा' के एहसान फिर से याद दिलाए। बता दें कि बीते रोज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि सिंधिया परिवार के लोगों ने अंग्रेजों के साथ मिलकर भिंड के लोगों पर जुल्म किया।

बयान देते समय शिवराज सिंह चौहान का टारगेट ज्योतिरादित्य सिंधिया थे, लेकिन वो शायद भूल गए थे कि सिंधिया परिवार से कुछ और भी हैं जो भाजपा में है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने तो भाजपा को संतान की तरह पालपोस कर बड़ा किया है। शिवराज सिंह के इस बयान को लेकर शिवराज कैबिनेट में खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दुख जताया है। आज शिवपुरी में जब उनसे सीएम शिवराज सिंह के बयान को लेकर राय जानना चाही गयी तो वो भावुक हो गई और उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अम्मा ने बीजेपी के लिए क्या कुछ नहीं किया। 

दरअसल, अटेर में कांग्रेस प्रत्याशी की कड़ी टक्कर का सामना कर रही बीजेपी चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। वहीं अटेर के कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी काफी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया परिवार को लेकर की टिप्पणी से प्रदेश की सियासत गरमा गयी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में सिंधिया राजपरिवार की संतानें हैं, इस वजह से शिवराज सिंह अपने बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना लिया है और सीएम से पूछा है कि जनसंघ और भाजपा की संस्थापक राजमाता विजय राजे सिंधिया, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया और उनकी कैबिनेट में सहयोगी मंत्री यशोधरा राजे को लेकर उनका क्या अभिमत है।

वहीं इस मामले को लेकर जब शिवराज सरकार की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे से पत्रकारों ने उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने भावुक होकर कहा है कि राजमाता ने बहुत मेहनत की है। अम्मा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने भाजपा के लिए क्या कुछ नहीं किया। हालांकि सीएम शिवराज सिंह के इस बयान पर राजनीतिक बवाल पर यशोधरा राजे ने कहा है कि इस विवाद में मैं अपना कदम नहीं डालने वाली हूँ। जब तक मैं पूरी चीज मालूम न कर लूं, तब तक कुछ नहीं बोलना चाहती। 

वहीं उन्होंने कहा राजमाता ने बहुत मेहनत की है। गर्मी हो या सर्दी वो दिन रात मेहनत करती थीं। डाइबिटिक होने के बाद भी पांव में घाव हो जाते थे, पस पड़ जाती थी, लेकिन वो ड्रेसिंग कराती थी और फिर काम में लग जाती थीं। उन्होंने कितना पैसा लगाया, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। लोग कहते थे कि मां देश के लिये काम कर रही है, पूंजी लगा रही है। भाजपा को क्या नही दिया। चुनाव के समय गोडाउन से नयी गाड़िया जाती थी। चुनाव के बाद किसी का स्टेयरिंग तो किसी का पहिया निकल आता था। सीएम ने भी ये सब देखा है। मुझे नही लगता कि सीएम ऐसा कहेंगे। इन सब ने राजमाता से ही सीखा है, चाहे विक्रम वर्मा हो, पटवा हो, कैलाश जोशी हो सबने अम्मा से ही सीखा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!