
एसपी ने बताया कि महिला का छोटा बेटा नारायण खून से सना हथियार लेकर अपने बड़े भाई के आवास पर गया और दावा किया कि उसकी मां ने प्रतिमा के सामने खुदकुशी कर ली है। तब उसका बड़ा भाई आरोपी के घर गया और उसने देखा कि उसकी मां का खून से सना सिर धड़ से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ है।
उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसपी ने बताया कि तब शुक्रवार देर रात पुलिस ने नारायण को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। उसने देवी को प्रसन्न करने के लिए अपनी मां की गला काटने की बात स्वीकार की। आरोपी को जिला अदालत ने कल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस महिला के तीन बेटे हैं।