गृह मंत्री ने की कथित गौ तस्कर की हत्या करने वालों की तारीफ

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों की भीड़ द्वारा मवेशी लेकर जा रहे मुस्लिम समुदाय के 15 लोगों पर किए गए हमले में बुरी तरह जख्मी होकर सोमवार को पहलू खान की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और तीन लोगों को अरेस्ट किया है। इस मामले पर राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया का मानना है कि 'गोरक्षकों' ने अच्छा काम किया, लेकिन लोगों की पिटाई कर उन्होंने कानून का उल्लंघन भी किया।

एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि पशु लेकर जा रहे इन लोगों के पास जयपुर नगर निगम और दूसरे सरकारी महकमों द्वारा जारी की गई वैध पर्चियां और रसीदें थीं, जो उन्हें इन मवेशियों को ले जाने की कानूनी इजाजत देती थीं। वहीं, राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि जब वे जानते थे कि राजस्थान में गायों की तस्करी पर प्रतिबंध है तो आखिर वे ऐसा क्यों कर रहे थे?

भीड़ के हमले में अन्य लोगों के साथ बुरी तरह से पिटाई के शिकार हुए 55 साल के पहलू खान ने सोमवार रात 3 अप्रैल को दम तोड़ दिया था। खान हरियाणा के रहने वाले थे। हमले में घायल उनके 4 अन्य साथी भी अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जाता है कि भीड़ द्वारा घेरे जाने के बाद खान और उनके साथियों ने पर्चियां भी दिखाईं कि वे इन पशुओं को जयपुर के पशु मेले से खरीदकर लाए हैं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। भीड़ ने उन लोगों को हाइवे पर उनके पिकअप वैन से खींच लिया और दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की।

मामले में राजस्थान पुलिस ने हालांकि हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन साथ ही साथ उसने 15 लोगों के इस ग्रुप के खिलाफ पशु तस्करी का भी केस दर्ज कर लिया, जबकि उनके पास इससे जुड़ी वैध पर्चियां पाई गई हैं। इन रसीदों में इन लोगों द्वारा जयपुर नगर निगम और दूसरे विभागों को चुकाए गए पैसों की रसीद है, जिसके तहत वे कानूनी रूप से गायों को ले जाने का हक रखते थे। ऐसे होने के बावजूद प्रदेश के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा गायों की तस्करी पर प्रतिबंध की बात कहते हुए जैसे गोरक्षकों को 'सही' ठहराया। दूसरी ओर एआईएमआईएम अध्यक्ष अससुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर देशभर में गुंडागर्दी हो रही है।

‘बंद कराएंगे अवैध बूचड़खाने’
राजस्थान के शहरी विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने प्रदेश में यूपी की तरह अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश सरकार अवैध बूचड़खानों पर कार्यवाही करेगी।’ राजस्थान में पिछले दिनों लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्रदेश के 17 मंदिरों के धर्मगुरुओं ने ‘धर्म संसद’ कर प्रदेश के अवैध बूचड़खानों को बंद करने की मांग की थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!