भारत में पेट्रोल-डीजल की होम डिलेवरी की तैयारी

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। मोदी सरकार आम आदमी के अच्छे दिन लाने की हर संभव कोशिश कर रही है। कुछ दिनों पहले सरकार ने पूरे देश को बैंक की लाइन में लगा दिया था लेकिन अब वो अपने नागरिकों को पेट्रोल पंप की लाइन से छुटकारा दिलाने की तैयारी कर रही है। सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की होम डिलीवरी पर विचार कर रही है। 

पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि फ्यूल स्टेशनों पर लंबी लाइन से बचने के लिए अगर उपभोक्ताओं द्वारा प्री-बुकिंग की जाती हैं तो सरकार होम डिलीवरी करने की योजना पर विचार कर रही है। इस बात की जानकारी मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से दी।

पेट्रोलियम मंत्रलाय ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में लिखा- ‘उन विकल्पों की तलाश की जा रही है, जिसके तहत पेट्रो उत्पादों की पूर्व बुकिंग पर उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी दिया जा सके।’ अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘इससे कंज्यूमर को अपना समय बचाने में और फ्यूल स्टेशनों पर लंबी लाइन में न लगने में मदद मिलेगी।’

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!