
ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर, मजदूर की मौत
वहीं दूसरी ओर खुटार क्षेत्र में आज ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में ईट के भट्टे पर काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लखीमपुर जिले के मैलानी निवासी नाजिम (20) खुटार थाना क्षेत्र में एक भट्टे पर काम करता था। आज सुबह वह रोड किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठा हुआ था कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी।
जिससे वह उछलकर नीचे आ गिरा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेज दिया है।