शिवराज सिंह ने गुलाब किरार को पहचानने से इंकार किया

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने किरार समाज के अध्यक्ष गुलाब सिंह किरार जिन्हे उन्होंने राज्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। आज दर्जा छिन जाने के बाद भी लालबत्ती लगाकर घूमते हैं, को पहचानने से इंकार कर दिया है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान भी किरार समाज से ही आते हैं। गुलाब सिंह किरार एवं उनका बेटा व्यापमं मामले में भी आरोपी है। 

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा के खिलाफ दायर मानहानि केस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जिला अदालत में गवाही देने पहुंचे। मामले में एडीजे काशीनाथ सिंह की कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। कोर्ट में सोमवार को सीएम शिवराज सिंह अपने बयानों के प्रति परीक्षण के लिए पहुंचे थे। सुबह 11 बजे से दोपहर 12.45 तक सीएम से केके मिश्रा के वकील ने करीब 15 सवाल किए। सीएम ने ज्यादातर सवालों को यह कहकर टाल दिया कि यह वर्तमान केस से संबंधित नहीं हैं। कोर्ट ने भी इन सवालों को रिकार्ड पर नहीं लिया। अब इस केस में अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी।

इस तरह हुए सवाल-जवाब
सवाल (अजय गुप्ता)- क्या आप गुलाब सिंह किरार और उनके बेटे शक्ति सिंह किरार को जानते हैं।
जवाब (शिवराज सिंह) - मैं नहीं जानता।

सवाल - गुलाब सिंह किरार व्यापमं मामले में आरोपी हैं, इसलिए आप नहीं पहचान रहे हैं?
जवाब - व्यापमं मामले में आरोपी होने के कारण मैं उन्हें नहीं पहचान रहा, ये गलत है?

सवाल - एक फोटो दिखाते हुए पूछा, क्या आप पहचानते हैं, इसमें आपके साथ कौन-कौन हैं?
जवाब - ये मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी रामपाल सिंह हैं। (वहीं गुलाब सिंह किरार को फोटो में नहीं पहचाना।)

पूरक सवाल - गुलाब सिंह किरार राज्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे हैं और उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी प्राप्त था। फिर भी आप उन्हें नहीं जानते?
जवाब - मैंने कई लोगों को नियुक्ति दी थी, इसका यह मतलब तो नहीं कि मैं उन्हें व्यक्तिगत या पारिवारिक रूप से जानता हूं।

सवाल - वकील ने एक और फोटो दिखाते हुए सीएम से पूछा कि ड्राइविंग सीट पर आपके साथ कौन व्यक्ति है?
जवाब - मैं नहीं जानता।

पूरक सवाल - आपके साथ बैठा हुआ व्यक्ति राघवेंद्र सिंह तोमर है, जो भिंड जिले का भाजपा का नेता है यह फोटो भी भिंड जिले का ही है?
जवाब - मुझे नहीं मालूम, पार्टी में ढेरों कार्यकर्ता हैं, हेलीकॉप्टर से उतरकर किसी भी गाड़ी मैं बैठ जाता हूं।

पूरक सवाल - राघवेंद्र सिंह तोमर भोपाल में फेथ बिल्डर के नाम से प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं।
जवाब - मुझे नहीं मालूम।

सवाल - क्या आप आईएएस अफसर एसएस उप्पल को जानते हैं?
जवाब - आईएएस उप्पल ने मेरे अधीन कार्य नहीं किया, लेकिन मैं उन्हें जानता हूं।

सवाल - कैग की रिपोर्ट में व्यापमं की गड़बडियों का उल्लेख है।
जवाब -मुझे जानकारी नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });