राजमाता पर आधारित फिल्म एक थी रानी ऐसी भी मप्र में टैक्स फ्री

भोपाल। ग्वालियर के सिंधिया राजवंश की राजमता ​एवं मप्र में भाजपा की संस्थापक सदस्य विजयाराजे सिंधिया के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' को मप्र में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी। उनकी बेटी एवं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुईं हैं। उनकी दूसरी बेटी वसुंधरा राजे सिंधिया इन दिनों राजस्थान में मुख्यमंत्री हैं। 

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जीवनी पर आधारित फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि राजमाता के समर्पण से हमें प्रेरणा मिलती है। उनका मध्यप्रदेश के विकास में असाधारण योगदान है। उनकी जीवन शैली, संघर्ष, जीत-हार और उनके विचार आज की परि‍स्थिति में महत्वपूर्ण है।

श्रीमती सिंधिया ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा का भी आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' श्रीमती मृदुला सिन्हा की किताब 'राजपथ से लोकपथ' पर आधारित है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!