
बच्चन और राजन परिवार काफी करीबी हैं और वह शादी के सभी फंक्शन्स में शामिल हुए। अनुष्का भी अभिषेक को अपना भाई मानती हैं। अभिषेक ने भी भाई की सभी जिम्मेदारियां निभाईं। सभी रस्मों में उन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पूरा बच्चन परिवार इस शादी में काफी स्टाइलिश लग रहा था।
प्रिंटेड साफा पहन कर अभिषेक और अमिताभ रॉयल लग रहे थे वहीं गुलाबी रंग की साड़ी जया बच्चन पर काफी फब रही है। अमिताभ बच्चन भी शादी में काफी मजे करते दिखे। बहू ऐश्वर्या के पिता के देहांत के बाद ये पहला मौका था जब बच्चन परिवार खुश नजर आया।