नीति में हो बदलाव नहीं तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे शिक्षक: समग्र

Bhopal Samachar
भोपाल। समग्र शिक्षक, व्याख्याता एवं प्राचार्य कल्याण संघ मप्र {शिक्षक प्रकोष्ट} के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा समयमान वेतन और सहायक शिक्षकों के पदनाम परिवर्तन की फाइलों की आगामी कार्यवाही की प्रगति के सम्बब्ध में वित्त मंत्रीजी के OSD माननीय नंदगांकरजी सहित वित्त विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर समयमान वेतन व पदनाम परिवर्तन की फाइलों को गति देने तथा शीघ्र ही आदेश प्रसारित करने की मांग रखी। 
संघ के प्रांतीय संयोजक सुरेशचंद्र दुबे और संगठन के प्रमुख मार्गदर्शक आरएन लहरी ने बताया कि संगठन ने 10 माह के कठिन परिश्रम के बाद दोनों मामलो को निर्णायक स्थिति तक ले जाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है, लेकिन आदेश जारी न होने से प्रदेश के शिक्षक निराश है उन्होंने कहा- यदि 10 मई तक दोनों मामलो के आदेश जारी नहीं होते है तो संगठन 17 मई से प्रदेश भर के शिक्षको के साथ राजधानी भोपाल में निर्णायक अनिश्चतकालीन आंदोलन शुरू पर निर्णय ले सकता है, इसके लिए संगठन जिला संयोजको के साथ जल्द ही बैठक करेगा,

युक्तियुक्तकरण नीति का विरोध
21 अप्रेल को प्रतिनिधि मण्डल ने लोकशिक्षण संचनालय आयुक्त नीरज दुबेजी से भी मुलाकात की तथा आयुक्त का ध्यान युक्तियुक्तकरण नीति की विसंगतियों की ओर दिलाते हुए ततसम्बंध में विस्त्रत चर्चा की और विसंगतियों का बिन्दुवार उल्लेख कर आयुक्त को ज्ञापन सौपा, ग्यापन में यह चेतावनी दी कि यदि समयावधि में वर्तमान नीति की समीक्षा कर बदलाव नहीं किया गया तो शिक्षक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को विवश होंगे,

टीकमगढ़ जिले की सूची हो निरस्त
संगठन के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रांतीय सहसंयोजक और सागर संभाग प्रभारी संजय तिवारी ने टीकमगढ़ जिले में कुछ माह पूर्व हुए विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण का मामला भी आयुक्त के सामने उठाया और विसंगतिपूर्ण स्थांनातरण निरस्त किये जाने के साथ जवाबदेह अधिकारियो पर कार्यवाही की मांग की।

VER सर्वे 15 जून के बाद कराने पर विचार करने, तकनीकी समस्या दूर होने के बाद भी प्रदेश के अनेक जिलों में मार्च 2017 माह का वेतन न होने पर आक्रोश जताया, और देरी के लिए उत्तरदायी अधिकारियों पर कार्यवाही माँग की गई, प्रतिनिधिमंडल में प्रान्तीय संयोजक सुरेशचंद्र दुबे, आर एन लहरी,  संजय तिवारी,गोविन्द शर्मा, संतोष जैन, अशोक बुनकर, ललित गुरगेला सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे,

संगठन की बैठक- प्रांताध्यक्ष मुकेश शर्मा और प्रान्तीय संयोजक सुरेशचंद्र दुबे ने कल देर शाम प्रान्तीय पदाधिकारियों की बैठक ली और संगठन की आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया,

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!