भोपाल। सरपंच-सचिवों ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ सोमवार को राजधानी समेत प्रदेश की लगभग सभी पंचायतों में विरोध प्रदर्शन किया। अब 10 अप्रैल को जनपद मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा का आरोप है कि राधेश्याम जुलानिया ने सरपंच, सचिवों का नुकसान करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण हितग्राहियों का भी नुकसान किया है।
उनका आरोप है कि जुलानिया के रहते सरपंचों के अधिकार छीने गए, सचिवों को वेतनमान का लाभ नहीं मिला, अनुकंपा नियुक्ति से वंचित रखा जा रहा है, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों को जबरन निकाया गया।