
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने विगत शुक्रवार को नौकरशाहों को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें खुद का नाम बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा नहीं लेना चाहिए। साथ ही उन्हें ऑनलाइन अत्यधिक समय नहीं बिताना चाहिए। मोदी ने कहा था कि सुधारों पर अमल के लिए उनमें राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है। उन्होंने नौकरशाहों की हौसला अफजाई करते हुए यह भी कहा था कि उन्हें त्वरित निर्णय लेने में डरना नहीं चाहिए क्योंकि जनहित में ईमानदार फैसले लेने वाले अफसरों के पीछे वह हमेशा खड़े रहेंगे।
गौरतलब है कि भारतीयों के बीच बेहद लोकप्रिय पीएम मोदी जनता से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें देश में ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किया जाता है।