नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक लड़की के पिता ने एक छात्र का अपहरण किया। फिर उसे बेहरमी से पीटा और उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। इतना ही नहीं उसकी आखें भी फोड़ दीं। क्योंकि लड़की के पिता को शक था कि 15 वर्षीय छात्र के साथ उसकी बेटी शारीरिक संबंध बना रही है। इस वारदात में लड़की के पिता के साथ 2 अन्य लोग भी शामिल थे। एक राहगीर ने खून से लथपथ छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसकी जान बचाई जा सकी। बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मामला तब सामने आया जब मंगलवार को पीड़ित के परिवार ने बेटे के साथ हुई घटना के लिए लड़की के परिवार को जिम्मेदार बताया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित के पिता ने दावा किया, 'लड़की के पिता और उसके साथियों ने हमारे बेटे का स्कूल से अपहरण किया और उसे रावी नदी के पास एक सुनसान जगह पर ले गए। उन्होंने बेरहमी से उसका गुप्तांग काट दिया और (किसी हथियार से) आंखें फोड़ दी।'
एक राहगीर ने वहां से गुजरते हुए लड़के को खून से सना पाया। उसने उसे अस्पताल में भरती कराया। लाहौर पुलिस घटना की जांच कर रही है। उसने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीनियर अधिकारी हैदर अशरफ ने कहा, 'हम जांच पूरी करने के बाद रिपोर्ट सबमिट करेंगे।'