CRPF में जवानों को बासी/मिलावटी खाना, 400 सैनिक बीमार

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। सेना में जवानों का पौष्टिक भोजन घोटाला सामने आ चुका है। मामला जांच प्रक्रिया में है परंतु इस बीच कई सैनिकों ने कैमरे के सामने आकर सारी पोल खोल दी है। लोग सबकुछ भूले नहीं है कि तिरुवनंतपुरम में सीआरपीएफ के करीब 400 जवान फूड पॉइजनिंग की वजह से बीमार हो गए। यह सभी जवान तिरुवनंतपुरम के पल्‍लीपुरम में तैनात हैं। बीमार जवानों में से करीब 200 जवानों को तिरंवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्‍य को यहां के दूसरे अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक इन जवानों ने खाना खाने के बाद पेट में गड़बड़ी और उलटी होने की शिकायत की थी। अस्‍पताल में दाखिल कुछ जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के सुप्रींटेंडेंट ने जवानों को किसी तरह का कोई खतरा न होने की बात नहीं है। मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है।

राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी इसकी खबर मिलने के बाद अस्‍पताल पहुंचे और जवानों से उनका हालचाल जाना। बीमार जवानों में अधिकतर अभी ट्रेनिंग पर हैं और देश के विभिन्‍न राज्‍यों से यहां पर आए हुए हैं। उनका कहना था कि उन्‍होंने रात के खाने में फिश करी खाई थी जिसके बाद से उनकी हालत खराब हो गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!