नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस का यह ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैया हाल ही में सामने आया। दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय स्टेडियम के सामने एक एम्बुलेंस को आगे बढ़ने से रोक दिया गया क्योंकि वहां से एक वीआईपी काफ़िला गुज़र रहा था। एम्बुलेंस एक ज़ख़्मी, खून से लथपथ बच्चे को अस्पताल लेकर जा रही थी।
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा इस घटना का वीडियो डाल दिया जो काफ़ी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पुलिस ने रास्ता रोक रखा है और आस-पास खड़े लोग पुलिस से एम्बुलेंस को आगे जाने देने के लिए जिरह कर रहे हैं। यह घटना दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय स्टेडियम के गेट संख्या 14 के सामने आईपी एस्टेट की है। उस मार्ग से मलेशिया के प्रधानमंत्री का काफ़िला गुज़रने वाला था। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रास्ता रोका। एक एम्बुलेंस गाड़ियों की भीड़ में पीछे इस अवरोध में फंस हुआ था।
पुलिस का कहना है कि वो लोग सिर्फ प्रोटोकॉल और आदेशों का पालन कर रहे थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह एम्बुलेंस भीड़ में काफी पीछे फंसी थी जिसे उनके द्वारा गाड़ियों की पंक्ति में सबसे आगे लाया गया और कुछ ही मिनटों में उसे रवाना भी कर दिया गया। अभी तक उस बच्चे के परिवार के किसी भी सदस्य ने पुलिस से संपर्क नहीं किया है।