
अरेस्ट हुआ आरोपी टीचर
मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गर्ल स्टूडेंट की शिकायत के बाद आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया है। अंबाझरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अतुल सबनीस ने बताया कि, अमित के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर किया गया है। अतुल ने बताया कि, 20 वर्षीया स्टूडेंट पॉलिटेक्निक की छात्रा है। 13 अप्रैल को वह एग्जाम के दौरान चीटिंग करती हुई पकड़ी गई थी। उसे अमित ने ही चीटिंग करते हुए पकड़ा था। अमित ने उसकी कॉपी, मोबाइल फोन और एडमिट कार्ड जब्त कर लिया था।
छात्रा का आरोप है कि मोबाइल वापस लेने के लिए उसने अमित से मुलाकात की थी। इसे वापस देने के एवज में अमित ने उससे अश्लील बातें की औऱ अकेले में कुछ समय बिताने जैसी डिमांड रखी। जब स्टूडेंट ने मना कर दिया तो अमित ने उसका मोबाइल नहीं दिया। एक सप्ताह से पीड़ित उससे अपना फोन वापस मांग रही थी। इंस्पेक्टर अतुल सबनीस ने बताया कि, बिना अनुमति के कॉलेज में घुसकर मारपीट करने वाले शिवसेना नेताओं की जांच की जा रही है। अगर कहीं भी कानून का उल्लंघन हुआ होगा तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज होगा।