नई दिल्ली। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए आए दिन नए-नए एप्स को लेकर काम करता रहता है, हाल ही में कंपनी ने एक नए एप को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। इस एप का नाम AERO है, आप इस एप के जरिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं। ये एप भी अन्य एप्स की तरह ही है, इस एप में खाने के अलावा और भी सर्विस के लिए ऑर्डर किए जा सकते हैं।
इस एप से आप स्थानीय रेस्टोरेंट से खाने के साथ-साथ आप इलेक्ट्रिशियन्स, प्लमंबर्स और पेंटर्स को भी बुला सकता है। बता दें की फिलहाल यह एप मुंबई और बंगलुरू के लिए है, लेकिन ऐसी उम्मीद है की आने वाले समय में कंपनी इस एप को वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर सकती है।
जहां तक बात की जाए इस एप की खासियत की तो इसका इंटरऐक्टिव यूजर इंटरफेस ही इसकी खासियत है। अन्य कंपनियों की तरह कंपनी ने अपने इस एप को प्रमोट नहीं किया है और इस तरह का एप पहली बार कंपनी ने लॉन्च किया है।