
स्कूल ने वर्ष 2017-18 के शैक्षणिक सत्र के लिए पहले मनमानी किताबें खरीदने का आदेश जारी किया। पेरेंट्स ने स्कूल के बताए स्थानों से किताबें खरीद लीं। अब नया कोर्स लागू कर दिया गया है। पेरेंट्स हतप्रभ हैं। उनका सवाल है कि जब NCERT की किताबें वर्ष 2017-18 के शैक्षणिक सत्र में चलनी थी तो दूसरी किताबें स्कूल प्रबंधन ने क्यो ख़रीदवाई। अब कह रहे है कि नई NCERT की किताबें खरीदो।
इस सत्र के लिए खरीदी गई किताबें वापस कर के नई किताबे स्कूल ही बदल कर क्यों नही देते। किताबें स्कूल से ही खरीदी है तो स्कूल ही गलत किताबें खरीदवाने के लिए जिम्मेदार है। पेरेंट्स अपनी किताबें पूरे मूल्य पर वापस करवाने की मांग कर रहे हैं। वो एकजुट हो रहे हैं। जल्द ही इस मामले को कलेक्टर के सामने रखा जाएगा।