नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि चुनाव में हार के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को जिम्मेदार ठहराना चुनाव आयोग के अनादर की तरह है। यह बयान अमित शाह ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में दिया। वो सहां भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के लिए आए हैं।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भुवनेश्वर में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान संवाददाताओं से कहा कि शाह ने कहा है कि लोगों के साथ अपने असाधारण जुड़ाव के चलते नरेंद्र मोदी समय में सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
शाह ने कहा, ‘‘चुनाव में हार के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को जिम्मेदार ठहराना चुनाव आयोग के अनादर की तरह है।’’ इससे पह`ले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक रोडशो किया जिस दौरान वह कई स्थान पर सुरक्षा घेरा तोड़कर आम जनता से मिले। मोदी यहां भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे थे।