नईदिल्ली। मप्र की अटेर विधानसभा में डेमो के दौरान सामने आए EVM घोटाला के बाद चुनाव आयोग ने EVM मशीनों पर जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए विशेष टीम को अटेर एवं बांधवगढ़ भेजा है। आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) भंवर लाल की देखरेख में दोनों सीटों पर मतदान होगा। साथ ही चुनाव संपन्न होने तक इनकी मदद के प्रमुख सचिव स्तर के दो अधिकारियों, इनमें आर के श्रीवास्तव और वरिन्दर कुमार को भी तैनाती दी है।
आयोग ने इसके अलावा ईवीएम की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों के साथ अधिकारियों की दो टीमें भी गठित की है, जो दोनों ही विधानसभा में प्रत्येक बूथों पर जाएगी और ईवीएम का प्रदर्शित करेगी। आयोग का कहना है कि जिस तरीके से ईवीएम को लेकर सवाल खड़े हो रहे है, ऐसे में लोगों के मन में ईवीएम के प्रति विश्वास पैदा करने की जरुरत है। जिसके तहत यह सारे कदम उठाए गए है। आयोग का कहना है कि प्रत्येक टीम ईवीएम का प्रदर्शन सभी राजनीतिक पार्टियों के सामने करेगी और उन्हें इसके काम-काज को लेकर संतुष्ट भी करेगी। आयोग ने इस दौरान चुनाव में इस्तेमाल होने वाली प्रत्येक ईवीएम की जांच भी करेगा।
साथ ही आरोपों की हकीकत को खोजेगा। आयोग ने कहा कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए कटिवद्ध है। साथ ही आयोग ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की मजबूती के लिए वह सदैव ही राजनीतिक दलों से बात करते है और उनकी ओर से मिलने वाले सुझावों को सुनते भी है।